Tuesday 3 May 2016

राजस्थान के रेगिस्तान से निकला अरबों रुपए का "खजाना

By on 01:47

केयर्न इंडिया द्वारा संचालित बाड़मेर के तेल भंडारों ने एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार करते हुए मंगलवार तक तीस करोड़ बैरल का आंकडा पार कर लिया है।

केयर्न इंडिया द्वारा संचालित बाड़मेर के तेल भंडारों ने एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार करते हुए मंगलवार तक तीस करोड़ बैरल का आंकडा पार कर लिया है। 
केयर्न ने बाड़मेर में स्थित भारत के सबसे बड़े जमीनी तेल भंडार मंगला से 29 अगस्त 2009 को पेट्रोलियम उत्पादन शुरू किया और तब से यहां अनवरत उत्पादन जारी रहा। गत कई वर्षों में वेदांता समूह की कंपनी केयर्न के द्वारा तेल उत्पादन ने देश की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है। इसकी संक्रियाओं ने गत वित्तीय वर्ष में देश के तेल आयात खर्च में साढ़े अड़तीस हजार करोड़ रुपए की बचत की है। the news formhttp://rajasthanpatrika.patrika.com/story/business/cairn-india-produced-30-crore-barrel-oil-from-barmer-1275328.html

0 comments:

Post a Comment